

लेखन कौशल (Writing Skill) क्या है और इसका महत्व क्या है?
लेखन संचार का ही एक तरीका है। जिसके जरिए हम अपनी भावनाओं और विचारो को व्यक्त करते हैं और बात या किसी सूचना की जानकारी लोगो तक पहुंचाते है। आपने मैगजीन और समाचार पत्र तो पढ़े ही होंगे उन्हे बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा हुआ होता है। वो इसलिए क्योंकि जो लिखने का काम करते हैं उनके पास अच्छी लेखन कौशल (Writing Skills) होती है।
एक अच्छा लेखक अपने शब्दो के जादू से सबका मन मोह लेता है और शब्दो के माध्यम से अपने विचार और भावनाओं को लोगो तक पहुंचा सकता है। अगर आप भी अपनी Writing Skills को बेहतर करना चाहते है तो आज का लेख आपके बहुत काम आएगा। आज के लेख में हम आपको लेखन कौशल (Writing Skills) क्या होती है? लेखन कौशल में कैसे सुधार करें? लेखन कौशल का क्या महत्व है? के बारे में जानकारी देंगे।
Table of Contents
लेखन कौशल क्या है : What is Writing Skills in Hindi
लेखन कौशल लिखने की एक कला होती है जिसके माध्यम से हम अपने विचारों, अनुभवों, और भावनाओं को लोगो के सामने प्रकट करते हैं। यह अपनी बात को लोगो तक पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम है। Writing Skills का उपयोग आप प्रभावी और संक्षिप्त रूप में लिखने के लिए भी कर सकते हैं। शब्दो के माध्यम से लोगो पर प्रभाव डाल सकते हैं।
एक लेखक अच्छी Writing Skills के जरिए अपनी बात को लोगो को आसानी से समझा सकते हैं। अच्छे लेखन के लिए अच्छे विचार होने चाहिए, जिस विषय पर लिख रहे है उसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपके मन में एक सवाल और आ रहा होगा की आखिर Writing Skills का क्या फायदा है। Writing Skills के महत्व के बारे में आप नीचे लेख में पढ़िए।
लेखन कौशल का महत्व क्या है : Importance of Writing Skills in Hindi
लेखन कौशल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इसके जरिए हम अच्छी जॉब पा सकते है और अपने करियर को सफल बना सकते है। अपनी बात को प्रभावी ढंग से समझा सकते हैं। आप बात को संक्षिप्त में व्यक्त कर सकते हैं।
- यह कौशल आपकी व्याकरण और शब्दावली में सुधार करता है।
- आपको अच्छी नौकरी पाने में मदद करता है।
- विचारों और भावनाओं को स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने में मदद करता है।
- विचारो को व्यवस्थित करनें में मदद करता है।
- लॉजिकल थिंकिंग को इंप्रूव करने में मदद करता है।
- क्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ाने में मदद करता है।
- तनाव और चिंता को दूर करता है।
- अच्छे तरीके से अभिव्यक्त कर पाने से आपके व्यक्तित्व में भी निखार आता है।
- अच्छी Writing Skills के जरिए आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं।
- शोध में पता चला है की लिखने से एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज होते है जो आपको अच्छा महसूस कराने में मदद करते हैं।
- अगर आप एक छात्र है तो लिखने से आपको याद रखनें में मदद मिलेगी और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीद है इतने उदाहरण से आप समझ गए होंगे की हमारे जीवन में लेखन कौशल क्यों महत्वपूर्ण है।
लेखन कौशल का विकास कैसे करें : How to Develop Writing Skills in Hindi

Writing Skills को डेवलप करने के लिए नीचे बताए गए तरीको को अनुसरण करें
एक अच्छे लेखन के लिए आपका पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है। आप जिस टॉपिक पर लिखना चाहते है उस टॉपिक की किताबें, लेख और निबंध पढ़ने चाहिए। पढ़ने से आपको नई विचार धारा, भाषा की शैली और नए शब्द सीखने को मिलेंगे।
Writing Skills को डेवलप करने के लिए पढ़ने को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाएं सुबह या रात को थोड़ा समय निकल कर जरूर पढ़े। इस से आपको शब्दो का ज्ञान होगा और आप किसी भी विषय पर आसानी से लिख पाएंगे।
लिखने का अभ्यास करें :
लेखन कौशल के विकास के लिए आपको रोजाना लिखने का अभ्यास करना होगा। शुरू में आप डायरी पर लिखने की प्रैक्टिस करें। थोड़ा अनुभव होने के बाद में आप गूगल Docs या Notepad पर लिख सकते हैं।
शुरू में आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है और परेशानी ये होगी की जब आप लिखने बैठेंगे तब आपको ये समझ नही आयेगा की क्या लिखें किस पर लिखें कहां से शुरुआत करें।
- आपको परेशान नही होना है शुरू में आपके मन में जो आ रहा है उसी से लिखने की शुरुआत करें।
- आपने पूरे दिन क्या किया वही से लिखने की शुरुआत कर सकते हैं।
- किताबें और न्यूज पेपर देखिए उनमें किस प्रकार लिखा हुआ है उसी प्रकार से आप भी लिखने की कोशिश करें।
व्याकरण सीखिए :
अच्छे लेखन के लिए व्याकरण का सीखना जरूरी है। व्याकरण सीखने से आपको लेखन को समझने में आसानी होगी। व्याकरण में पूर्ण विराम चिन्ह, अल्प विराम चिन्ह, अर्द्ध, उप विराम चिन्ह, प्रश्नवाचक चिन्ह, विस्मयादिबोधक चिन्ह, उद्धरण चिन्ह, योजक चिन्ह आदि का कहां और किस प्रकार उपयोग करना है ये आप सिख जायेंगे।
- व्याकरण सीखने के लिए आप ऑनलाइन फ्री कोर्स कर सकते हैं।
- आप व्याकरण की किताब खरीद कर भी व्याकरण को सिख सकतें हैं।
विचार करें :
Writing Skills को विकसित करने के लिए आपको पहले विचार करना होगा। आप जिस विषय पर लिखने जा रहे हैं पहले उस विषय पर विचार करें कि आप अपने शब्दो से उसे किस प्रकार व्यक्त कर सकते हैं।
विषयों पर अपने विचार प्रकट करें और उन्हे लिखें। फिर विचार करें फिर लिखें ऐसा करने से आपकी विचार क्षमता मजबूत होगी और कुछ समय बाद आप आसानी से किसी भी विषय पर विचार करके लेखन कर सकतें हैं।
लिखने के बाद देखें :
आपने जो भी लिखा है उसे लिखने के बाद देखें की आपसे कहीं कोई गलती हुई है या नही शब्द और मात्राएं ठीक है या नही। अगर गलती है तो उसे ठीक करिए। एक अच्छा लेखक वही होता है जो लेखन के बाद अपने लेखों को देखें उन्हे संपादित करें, कोई गलती है तो उसे ठीक करें, वाक्यों की सरंचना और विवरण को ठीक करें।
सरल शब्दों में लिखें :
आपको शुरुआत में बड़े और जटिल शब्दों को लिखने में दिक्कत आ सकती है इसलिए आप शुरू में सरल शब्दों का प्रयोग करें और अपने वाक्यों की सरंचना को ज्यादा बड़ा ना करें जिस से पढ़ने वाले को कोई दिक्कत ना हो सरल शब्दों में विषय के अनुसार सरंचित करके लिखें।
लेखन कौशल में सुधार कैसे करें : How to Improve Writing Skills in Hindi

Writing Skills में सुधार करने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है। रोजाना अभ्यास करके आप इसे आसानी से सुधार सकते हैं और एक प्रभावी लेखक बन सकते हैं।
लेखन कौशल को सुधारने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स :
- अच्छी सरंचना करें :
- सरंचना के जरिए अपने विचारो को पढ़को तक किस प्रकार पहुंचाया जाए इसमें मदद मिलती है।
- रूपरेखा बनाएं :
- रूपरेखा बनाने से सरंचना को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। अनुभाग में क्या व्यक्त करना है रूपरेखा बनाने से आपको स्पष्ट होता है।
- सरल और सुंदर भाषा का उपयोग करें ज्यादा जटिल शब्दों का इस्तेमाल ना करें।
- अपने लेख में शीर्षक, उप शीर्षक और पहराग्रफ का उपयोग करें ताकि पाठकों को समझने में आसानी हो।
- अपने लेख की गुणवत्ता की जांच करें शब्द, व्याकरण और गलतियों की जांच करें।
आपकी राइटिंग स्किल्स ना केवल आपके व्यतिगत विकास में मदद करेगा बल्कि आपके लेखों को ब्लॉग और सोशल मीडिया पर भी प्रभावी बनाने में आपकी सहायता करेगा। आपकी राइटिंग स्किल्स में सुधार आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगा।
लेखन कौशल के तत्व : Elements of Writing Skills in Hindi
लेखन कौशल के तत्व का ध्यान रखना Writing Skills के लिए बहुत जरूरी है। आपको तत्वों को ध्यान में रखकर ही लेखन करना होगा। नीचे लेखन कौशल के तत्वों के बारे में बताया गया है :
राइटिंग स्किल्स तत्वों में सबसे पहले शब्द भेद तत्व आता है हैं जिसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और विकारी शब्द आते हैं। आपको इन सभी का सही ज्ञान होना जरूरी है तभी आप प्रभावी लेखन कर पाएंगे।
जब आप संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और विकारी शब्दो का सही जगह उपयोग करना सिख जाते है तब आप एक अच्छा लेखन कर सकते हैं। चलिए जानते है इन चारो तत्वों के बारे में :
संज्ञा के अंर्तगत जाति, भाव, द्रव्य, गुणं, व्यक्ति, क्रिया और स्थान आदि आते हैं इन्ही नाम को संज्ञा कहते हैं।
जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी वस्तु, स्थान और व्यक्ति आदि के नाम के स्थान पर करते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं।
जो संज्ञा या सर्वनाम के संख्या, मात्रा, रूप गुण और परिणाम आदि की विशेषता बताते है वो विशेषण कहलाते हैं।
विकारी शब्द :
विकारी शब्द यानी की ऐसे शब्द जो वचन, लिंग तथा काल से प्रभावित होकर अपना रूप बदलें वो विकारी शब्द कहलाते हैं।
लेखन कौशल में आपकी वर्तनी बिल्कुल सही होनी चाहिए सही वर्तनी यानी अच्छा और प्रभावी लेखन इसलिए वर्तनी का आवश्य ध्यान रखें।
अगर आप अपनी वर्तनी को सही करना चाहते हैं तो आप पहले कठिन शब्दों को सुनें फिर उन्हें लिखने का प्रयास करें जैसे – निर्दिष्ट, अट्टालिका और व्यतिक्रम आदि।
वाक्य सरंचना :
वाक्यों का सही रूप में सरंचना करना भी बहुत जरूरी है बिना सही वाक्य सरंचना के आप अच्छा लेखन नही कर सकते। वाक्यों को सरंचित करते वक्त आपको ध्यान रखना है की व्याकरण संबंधित गलतियां ना हो।
वाक्य गलतियां :
लेखन करते समय वाक्यों के गलतियां होना एक आम बात है लेकिन लेखन कौशल सीखते समय आपको अपने वाक्य संबंधित गलतियां पर ध्यान देना होगा और उन्हे सही करना होगा।
वाक्यों में गलतियां कई तरीके से होती है जैसे सही जगह कर प्रशन चिन्ह, पूर्ण विराम और अल्प विराम आदि का उपयोग ना करना।
अगर आप एक छात्र है तो आपको अपने लेखन पर ध्यान देना होगा रोजाना पढ़ना होगा और रोजाना लिखने का अभ्यास करना होगा। और अगर आप ऑनलाइन गूगल Docs पर लिख रहें है तो वहां पर आप अपनी गलतियों को जान सकतें है और सही कर सकते हैं।
विषय क्रिया :
विषय क्रिया Writing Skills का आखरी तत्व है यह किसी भी वाक्य में विषय के अनुसार क्रिया का ऐसा प्रयोग जिस से वाक्य के विषय और क्रिया में सही तालमेल हो विषय क्रिया अनुबंध नियम कहलाता है।
क्रियाओं के एकवचन रूपों को जानकर फिर उन्हें आवश्यकता अनुसार वाक्यों से मिलकर आप वाक्यों को सरल बना सकतें हैं। वाक्य सरंचना के समय विषय क्रिया अनुबंध नियम को ध्यान में रखना जरूरी है।
Writing Skills कहां से सीखें
नॉर्मल Writing Skills को सीखने के लिए आप ऊपर बताए गए उपायों को अपना सकते हैं और निरंतर अभ्यास करके सीख सकते हैं। अगर आप कही राइटर की जॉब करना चाहते है या प्रोफेशनल राइटर बनना चाहते है तब आपको राइटिंग स्किल्स कोर्स करने की आवश्यकता होगी।
हमनें नीचे कुछ अच्छे प्लेटफार्म की जानकारी दी है जहां से आप घर बैठे ऑनलाइन Writing Skills Course कर सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकतें हैं।
Writing Skills Books

हमने नीचे कुछ अच्छी किताबों के बारे में बताया है जिन्हे पढ़कर आप अपनी राइटिंग स्किल्स में सुधार कर सकतें है। इन किताबों में अच्छे लेखन के बारे में और भी जानकारी दी हुई है।
यह स्किल्स भी पढ़े : Speaking Skills क्या होती है। इसे कैसे इंप्रूव करें?
आज के लेख में हमनें लेखन कौशल क्या है, लेखन कौशल का महत्व क्या है, लेखन कौशल में विकास और सुधार कैसे करें, लेखन कौशल के तत्व और Best Writing Skills Books के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं आज के लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।
कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अपनी राय आवश्य दें और अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें जिससे उनकी भी मदद हो सके। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Hello दोस्तों, मेरा नाम राहुल यादव है और में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर औरैया का रहने वाला हूँ. मैने छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर से ग्रेजुएशन किया है. मेरा इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य यही है कि जिससे में आप लोगो तक सही और उपयोगी जानकारी पहुँचा सकूँ.
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
- Photogallery
- Career Expert Advice
- Tips For Good Writing Skills, How To Improve Writing Skills
Writing Tips: लिखने का शौक है तो इन बातों का रखें ध्यान, बढ़ेगी राइटिंग स्किल्स
Writing tips for beginners: एक अच्छा लेख लिखने का मतलब भी वही होता है कि कम से कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा और जानकारी के बारे में बताना। इसलिए आज हम बताएंगे कि लेख लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें।.
- राइटिंग स्किल्स के लिए कौन-सी टिप्स हैं जरूरी?
- क्लियर और फैक्ट के साथ करें शुरुआत
- जानें लिखने का सही तरीका

Writing Tips In Hindi: पढ़ने में लेख बहुत ही आसान लगता है, लेकिन जब हम उसे लिखने बैठते हैं तो हमें समझ नहीं आता कि कहां से शुरू करें, क्या लिखें और क्या न लिखे। जब हम बात करते हैं, तो शब्द अपने आप आते जाते हैं, हमें लगता है कि लिखना भी इसी तरह आसन होग, लेकिन लिखते समय हमें शब्द नहीं मिलते, क्योंकि लिखा सिर्फ वही जाता है, जो जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं राइटिंग स्किल्स के लिए कौन-सी टिप्स हैं जरूरी- ऑटिकल कैसे लिखा जाता है जब भी आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपको बहुत सारी बातों को ध्यान रखना पड़ता है जो आपके लिखने की क्षमता को कई गुना ज्यादा निखरता हैं इसलिए ऑटिकल लिखने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े जो आपको ऑटिकल लिखने में कई ज्यादा मदद करेंगा। सोचकर लिखना सीखें किसी भी लेख को लिखने से पहले यह सबसे महत्वपूर्ण अंग और सबसे पहला भाग होता है कि आप किसी भी टॉपिक में कोई भी ऑटिकल लिखते है तो सिर्फ एक विचार को ध्यान में रखकर ना लिखे बल्कि उस पूरे समाज और सभी लोगों के लिए लिखें जो आपके इस ऑटिकल का फायदा मिल सकें। और इमेजिनेशन ही एक ऐसी चीज है जिसे आप हर तरह का सीन क्रिएट कर सकते हैं इमेजिनेशन के जरिये ही आप अपने अंदर ही अंदर आर्टिकल का एक बेतरीन स्ट्रक्चर तैयार कर सकते है जो आपके रीडर्स को आपका पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए उत्साहित करता है। इसे भी पढ़ें: BTech Courses: बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये हैं 5 बेस्ट कोर्स, मिलेगी अच्छी नौकरी बार-बार ना करें किसी शब्द का इस्तेमाल लेखन कार्य करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कोई शब्द बार-बार रिपीट न करें, अगर आप अपने लेख में ऐसा करेंगे तो पाठक आपका लेख पढ़ते पढ़ते बोर हो जाएंगे, उन्हें आपके लेख में नयापन नहीं मिलेगा। इसलिए एक जैसे शब्दों का प्रयोग न करके उसके जैसे समान अर्थ वाले शब्दों का प्रयोग करें जिसे रीडर्स को यह न लगे कि वह बार-बार की की लाइन पढ़ रहा है।। अधूरी जानकारी न दें लेख लिखते समय आपको यह नहीं पता होता कि आपके लेख को कौन और कितना पढ़ा लिखा व्यक्ति पढ़ रहा है। इसलिए आपने ऑटिकल में जब भी आप किसी भी टॉपिक के बारे में बताएं तो इस बात को ध्यान में रखकर लिखें जिसको पढ़कर उस टॉपिक के बारे में किसी भी रीडर में मन में अधूरी जानकारी ना रहें। इसलिए आपको अपने आर्टिकल को बिल्कुल ज़ीरो से लिखना चाहिए ताकि हर वर्ग का व्यक्ति बहुत आसनी से समझ सकें क्योंकि जब आपके लिखे गए तथ्य लोगों के समझ नही आते तो वह आपके आर्टिकल को छोड़कर चले जाते है। अपने अनुभव के साथ लिखें अगर आप किसी एक ऐसे विषय पर लिख रहे हैं जिसमें आपका अपना कोई पर्सनल अनुभव हैं तो आपको उसी आधार पर अपने लेख को लिखना चाहिए। क्योंकि हम सब की एक जैसी समस्याएं होती हैं और रीडर्स उस समय सबसे ज्यादा लेख को पढ़ने के लिए उत्साहित होता है जब उसे लगता है कि उसकी समस्या भी बिल्कुल ऐसी है और फिर वह उनका हल जाने के लिए अंत तक आर्टिकल पढ़ता है। इसे भी पढ़ें: Career In Polytechnic: पॉलिटेक्निक के बाद चाहिए हाई सैलरी वाली जॉब तो ये हैं ऑप्शन, यहां देखें लिखने का क्या है सही तरीका लेख कोई भी हो, वह सरल और साधारण भाषा में होना चाहिए। ताकि उसे एक बार पढ़ना शुरू करें तो अंत तक उसे पूरा पढ़ कर ही रखें। यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके लेख में पाठकों को हर सवालों के जवाब मिल सके। इसलिए लेख लिखने से पहले उसके फॉर्मेट के बारे में हमें पता होना चाहिए। लेख लिखने की शुरुआत कैसी करनी चाहिए, कहां पर किस बारे में बताना चाहिए, आर्टिकल को पूरा कैसे करना चाहिए, उसके अंदर कौन-कौन सी बातों का उल्लेख करना चाहिए, ऐसे कई सारी बातों का ध्यान में रखकर आर्टिकल आप शानदार रूप से लिख सकते हैं। शांत वातावरण किसी भी लेख को लिखने के लिए शांत वातावरण बेहद जरूरी है, अगर कोई लिखता है तो वह एक ऐसा वातावरण देखते है जहाँ शांति हो और वहाँ वे अपनी लिखने की कौशल को एक बेहतर लेखन शैली पर लेकर जा सकें। ऐसा इसलिए ताकि वह किसी भी तरीके से डिस्टर्ब न हो और अपनी इमेजिनेशन पर पूरी तरह से केंद्रित रह सकें। लिखते समय अगर हमें डिस्टर्ब कर देता है तो हम उस इमेजिनेशन से एक दम बहार आ जाते है औऱ फिर से उसपर केंद्रित होने में काफ़ी समय लग सकता है इसलिए हमेशा एक अच्छा और बेहतरीन ऑटिकल लिखने के पहले शांत वातावरण की जरूरत होती है।

रेकमेंडेड खबरें


Writing skills क्या है और इसे कैसे इम्प्रूव करे?
Writing skills:- आज के ज़माने मैं हर चीज किसी ना किसी कुशलता से की किसी कौशल्यवान व्यक्ति द्वारा बनायीं गयी है , वैसे ही जो पुस्तक, समाचार पत्र, मासिक पत्र, कथा, निबंध और कादंबरी जैसे बड़े-बड़े साहित्य ये सब एक ऐसे व्यक्तियों द्वारा लिखे जाते है जिनमे लेखन कौशल अवगत होता है | आज हम लेखन कौशल के बारे मैं डेटल मैं जानेगे की Writing skills kya hai ?, Writing skills kaise improve kare | आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |
Writing skills ओ कौशल है जिसका उपयोग आप प्रभावी और संक्षिप्त रूप से लिखने के लिए करते है | एक अच्छा और कुशल लेखक वही होता है जो अपनी बात अपने वाचको/दर्शको तक बेहतरीन तरीके से समझा सकेगा | सहज भाषा मैं बताया जाए तो राइटिंग स्किल्स का मतलब है की जिन स्किल्स का इस्तेमाल करके एक लेखक अपने विचार और भावनाओ को शब्दों के रूप मैं वाचक तक पहुचाता है | और लेख पढने वाले को भी लेखक के लेखन के अंदर की भावनाए और विचार अच्छे से समझ आए, ऐसी स्किल्स को राइटिंग स्किल्स कहते है |
Table of Contents
Writing skills के महत्व |
हमारे जीवन मैं लेखन कौशल किन कारणों के कारण आवश्यक है, जानते है उनके बारे मैं |
विचारो और भावनाओ को स्पष्ट रूप से व्यक्त करना |
लेखन के बारे मैं जिज्ञासा प्रज्वलित करता है |
व्याकरण और शब्दावली कौशल को बढ़ाता है |
आगे की शिक्षा के लिए एक आधार |
लेखको को अपने विचारो को व्यवस्थित करने मैं मदद करता है |
सामाजिक कौशल मैं सुधार करता है |
लेखक के दिमाग को साफ करे उसे प्रभावी निर्णय लेने के लिए तैयार करता है |
Elements Of Writing Skills
राइटिंग स्किल्स मैं यह एक बेहद जरूरी है की आप लिखते समय अपने लेखन कौशल के तत्वों को ध्यान मैं रखकर लेखन करे | यह एक प्रभावी लेखक की प्रथम छवि है | जानते है लेखन कौशल के तत्त्वों के बारे मैं डिटेल मैं |
1.शब्द भेद
लेखन कौशल तत्त्वों मैं सबसे पहेले आता है शब्द भेद, इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया विकारी शब्द आते है | आपको इनका पूरी तरह से ज्ञान होना जरूरी है एक इफेक्टिव और कुशल लेखन कर सकते है | जब आप इन तत्त्वों का सही जगह पर सही तरीके से उपयोग करना सिख जाओगे और इन सबके बारे मैं डिटेल्स मैं जानोगे तब आप एक अच्छा लेख लिख सकते है | चलिए जानते शब्द भेद के बारे मैं |
जाति, गुण, भाव, द्रव्य, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते है |
जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम के स्थान पर करते है वे सर्वनाम से जाने जाते है |
3.विशेषण- संज्ञा या सर्वनाम के रूप गुण, संख्या, मात्रा, परिमाण आदि के विशेषता बताते है उन्हें विशेषण कहते है |
4.विकारी शब्द- विकारी शब्द मतलब ऐसे शब्द जो लिंग, वचन तथा काल से प्रभावित होकर अपना रूप बदले, उन्हें विकारी शब्द के नाम से जानते है |
2.वाक्य अशुद्धिया
वाक्य संरचना करते वक्त वाक्य मैं अशुद्धिया होना आम बात है, लेकिन writing skills सिखने के लिए और इसके क्रम मैं आपको अपने वाक्य संबधित अशुद्धियो पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें दूर करना चाहिए | वाक्य अशुद्धिया जैसे सही जगह पर पूर्ण विराम, अल्प विराम, प्रश्नचिन्ह आदि का इस्तेमाल न करना होता होता है |
अगर आप ऑनलाइन राइटिंग करते है तो ग्रामम्र्ली का इस्तेमाल कर सकते है | यह आपको जब आप लिखेंगे तो यह आपके लिखाण मैं होने वाली अशुद्धियो को दूर करने के लिए आपको मदद करेगा | लेकिन अगर आप एक स्कूल या collage के छात्र है तो आपको अपने शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना पड़ेगा |
3.वर्तनी
राइटिंग स्किल के अंतर्गत आपकी वर्तनी बिलकुल शुद्ध होनी चाहिए | सही वर्तनी यानि प्रभावी लेखन इसलिए इसका विशेष रूप से ध्यान रखे | अपनी वर्तनी सही करने के लिए कठिन से कठिन शब्द सुनकर लिखने का प्रयास करे जैसे व्यतिक्रम, निद्रिष्ट, अट्टालिका, उज्ज्वल आदि |
4.विषय क्रिया अनुबंध
Writing skills का आखिरी तत्व है की विषय क्रिया अनुबंध नियम | यह किसी भी वाक्य मैं विषय के अनुसार क्रिया का ऐसा प्रयोग जिससे वाक्य के विषय और क्रिया मैं सही तालमेल हो, उसे हम विषय क्रिया अनुबंध नियम कहते है | लेखन कौशल मैं इस तत्त्व का भी बहुत महत्व है |
Writing skills मैं कैसे सुधार करे |
लेखन कौशल को सुधारने के लिए सबसे पहेले महत्वपूर्ण चीज ओ होती है, आप जिस विषय पर लिख रहे हो उस विषय का ज्ञान आपको होना चाहिए बिना ज्ञान के आप उस विषय के उपर अच्छे से लेखन नही कर पाओगे | आप अपने व्यावसायिक लेखन कौशल को बेहतर बनाने के लिए बहुत अभ्यास करना पड़ता है |
विभिन्न प्रकार की लेखन तकनीको को सिखने से आपको अधिक प्रभावी संप्रेषक बनने मैं मदद मिल सकती है | याद रखने वाली महत्वपूर्ण बात यह है की अपनी संरचना और लेखन शैली पर अधिक विचार करे | अपने लेखन कौशल को बेहतर बनाने के लिए कुछ ऐसी सुझाव दिए है जो आपको अपनी लेखन कौशल को बेहतर बनाने मैं मदद करेंगे |
1.लेखन से पहेले विचार करे |
लेखन करने से पहेले उस विषय पर विचार करने से आपके प्रेजेंटेशन को आसानी से एक साथ आने आने मैं मदद मिलेगी | लेखन प्रक्रिया मैं नियोजन चरण के लिए अधिक समय समर्पित करने से आपको समेकित तर्क बनाने मैं मदद मिलेगी | बदले मैं, आपको अपना काम संपादित करने मैं बहुत समय नही लगाना पड़ेगा |
एक योजना आपको अपने लेखन के उद्देश्य की एक स्पष्ट मानसिक तस्वीर देती है | उदाहरण के लिए, यदि आप अपनी टीम को एक नई परियोजना के बारे मैं बताना चाहते है, तो आपके लेखन का उद्देश्य उन्हें यह निर्देश देना होगा की क्या करना है और कार्य को कैसे वितरित करना है | योजना बनाने से आपको एक बड़े संदेश को सरल, प्राप्त करने योग्य चरणों मैं विभाजित करने मैं मदद मिलेगी |
2.जो लिखना है उसके लिखने से पहेले पढ़े |
आपको यह जानना है की लेखन का एक टुकड़ा कैसा दिख सकता है, आपका मार्गदर्शन कर सकता है | यदि आप एक हास्य लघु कहानी लिखने की कोशिश कर रहे है तो, उस विषय से मिलता-जुलता मतलब हास्य लघु कथाए पढ़े | अगर आप पुस्तक समीक्षा लिख रहे है तो कुछ खोजे और ध्यान दे की वे कैसे संरचित है |
इस बात पर ध्यान दे की उन्हें क्या अच्छा बनाता है | अपने लेखन को बेहतर बनाने के लिए पढने को अपने दैनिक जीवन का एक हिस्सा बनाएं | सुबह समाचार पढने की कोशिश करे और रात मैं सोने से पहेले किसी एक किताब के कुछ पन्नो को जरुर पढो ऐसा करने से आपके दिमाग मैं ज्ञान बढ़ेगा जिसके कारण आप किसी भी विषय को आसानी से अपने लेखन के माध्यम से वाचक तक पंहुचा सकते है |
3.अच्छे से संरचना करे |
आपने लेखन को व्याकरण और स्पेलिंग सुसंगत और सुपाठ्य बनाए रखते है, लेकिन संरचना यह सुनिश्चित करती है की बड़े विचारो को पाठक तक कैसे पंहुचा जा सकता है | इस लिए लेखन मैं संरचना वाचक तक लेखन के बड़े-बड़े विचारो को एक संरचित भाषा मैं पहुचाने का काम करते है |
कई मामलो मैं, रुपरेखा तैयार करने से संरचना को ठोस बनाने मैं मदद मिलेगी | एक रुपरेखा स्पष्ट कर सकती है की आप प्रत्येक अनुभाग मैं क्या व्यक्त करने की उम्मीद कर रहे है | आपको अपने लेखन के टुकड़े के प्रवाह की कल्पना करने मैं सक्षम बनाता है, और स्थ के हिस्सों को अधिक शोध या विचार की आवश्यकता होती है |
आप जो लेख लिख रहे है उसके आधार पर संरचना भिन्न दिख सकती है | एक निबंध मैं आमतौर पर एक परिचय, शरीर पैराग्राफ और एक निष्कर्ष होता है | एक फिक्शन पिस छह-चरण की साजिश संरचना का अनुसरण कर सकता है | विषय का परिचय , मुख्य मुद्दा, संकल्प और अंत इस तरह आपको लेखन का स्ट्रक्चर रखना है |
दुसरे कौशल की तरह, अपने लेखन कौशल को बेहतर बनाने के सर्वोत्तम तरीको मैं से एक अभ्यास करना है | मतलब आपको लेखन कौशल अवगत और बेहतर बनाने के लिए लेखन कार्यो को दैनिक गतिविधियों मैं शामिल करना है | यहाँ कुछ तरीके दिए गये है जिनसे आप शुरवात कर सकते है :
कक्षा या लेखन कार्यशाला मैं शामिल हो |
मुक्त लेखन का अभ्यास करे |
एक पत्रिका या एक ब्लॉग लिखना शुरू करे |
अपने स्थानीय समाचार पत्र या अपनी पसंद के प्रकाशन के लिए एक राय बनाये |
5.व्याकरण और स्पेलिंग पर ध्यान दे |
व्याकरण और स्पेलिंग अच्छे लेखन के महत्वपूर्ण छवी है | उचित व्याकरण और स्पेलिंग के साथ लेखन आपके पाठक को आपकी व्यावसायिकता और विस्तार पर ध्यान देता है | यह आपके लेखन को समझने मैं भी आसान बनाता है | इसके साथ ही, यह जानना की कम और कैसे कम-सामान्य विराम चिन्हों का उपयोग करना है, जैसे कोलन, अर्धविराम और एम्-डैश वाक्यों की संरचना के नए तरीके खोल सकते है और आपके लेखन को बेहतरीन कर सकते है |
यदि आप अपने व्याकरण और स्पेलिंग को मजबूत करना चाहते है, तो एक लेखन मैनुअल से परामर्श करके शुरवात करे | विलियम स्टन्क और ई.बी. द्वारा शैली के तत्व व्हाइट को लंबे समय से लेखको के लिए प्रधान माना जाता रहा है | आप अपने स्थानीय पुस्तकालय, किताबो की दुकान या ऑनलाइन समान संसाधन पा सकते है |
6.सरल वाक्य मैं लिखे |
महान लेखक और साहित्यिक स्वभाव से लंबे, जटिल वाक्य लिख सकते है, तो आप क्यू नही ? कोई भी शुरुवात मैं पूरी तरह से राइटिंग स्किल्स को नही सिख सकते लेकिन उपर बताए हुवे उपाय से धीरे-धीरे आप भी एक अच्छे के लेखक बन सकते है | इन सबके बाद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कृति ये है की आप अपने लेखन को एक सरल भाषा के साथ लिखे जिससे पढने वाले को आसानी से समझ आए और साथ ही अपनी वाक्यों की संरचना को ज्यादा लंबा ना करके एक सरल रूप मैं विषय के अनुसार संरचित करके लिखे जिसके कारण पढने वाले पर आपके लेखन का स्वाभाविक रूप से असर पड़ता है |
ये भी पढे:- Speaking Skills क्या है और इसे कैसे इम्प्रूव करे?
Fine motor skills क्या है?
Writing skills Books
दोस्तों आपने राइटिंग स्किल क्या है , कैसे बढाये इन सब चीजो के बारे मैं जानकरी ली है | अब हम जानेगे की Writing skills मैं सुधार करने के लिए आप कुछ अच्छे बुक्स भी पढ़ सकते है जिनमे राइटिंग स्किल के बारे मैं ज्यादा जानकारी मिल जाएगी तो जानते है बुक्स के बारे मैं |
Best writing skills books
- Everybody Writes
2. Write Tight
3. The Sense of Style
4. You Are a Writer
5.Stein On Writing
दोस्तों हमारा ये आर्टिकल कैसा कमेंट मैं जरुर बताए, अगर अच्छा लगा हो तो शेयर करे |
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Digitalised Hindi


Writing Skills in Hindi – लेखन कौशल कैसे डेवलप करें
Writing Skills डेवलप करने के महत्व को आप सिर्फ इस बात से समझ सकते हैं कि खराब लेखन की वजह से कंपनियों को $400 billion का नुकसान होता है । यह हम नहीं बल्कि खुद Grammarly के सीईओ कह रहे हैं । आपने अक्सर प्रिंट और टेलीविजन में भी खराब लेखन का उदाहरण देखा होगा । खासकर कि प्रिंट मीडिया में खराब लेखन आम बात है ।
लेकिन इसका असर व्यापक रूप से कंपनी की Revenue और Client Base पर पड़ता है । खुद से ही सोचिए कि आप किसी न्यूजपेपर को पढ़ते हैं जिसमें हमेशा कोई न कोई व्याकरण संबंधित अशुद्धियां मौजूद होती हैं, तो क्या आप उसे बार बार खरीदेंगे ?
आप किसी कंपनी के HR हैं और आपको एक Internship Application प्राप्त हुआ जिसमें कई Writing Mistakes हैं, तो क्या आप व्यक्ति को इंटर्नशिप का मौका देंगे ? जाहिर सी बात है कि इन प्रश्नों का जवाब ना में ही होगा । अगर आप भी लिखते समय गलतियां करते हैं और आपको Writing Skills Develop करना है तो यह आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा ।
Writing Skills क्या है ?

Writing Skills यानि लेखन कौशल प्रभावी ढंग से लिखने की कला है । यह लिखित शब्दों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने से संबंधित सभी ज्ञान और क्षमताओं के बारे में है । एक अच्छा लेखन कौशल आपको अपने शब्दों के माध्यम से दूसरों पर प्रभाव डालने के लिए सक्षम बनाता है ।
आपने अक्सर देखा होगा कि IAS के Mains Exam में जब किसी विषय पर निबंध लिखवाया जाता है तो मात्र कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं । कइयों का तो यह भी मानना है कि आईएएस प्रीलिम्स कहीं ज्यादा आसान है मेंस एग्जाम के मुकाबले । इसकी सबसे बड़ी वजह होती है बढ़िया लेखन कौशल के न होने का ।
जाहिर सी बात है कि आपके पास अच्छे विचार होने चाहिए, भरपूर ज्ञान होना चाहिए, कई विषयों की जानकारी होनी चाहिए । लेकिन इतना सबकुछ का क्या फायदा अगर आप प्रभावी रूप से इसे दूसरों को समझा बता ही न सकें । इसलिए जरूरी है कि आप अपने Writing Skills पर ध्यान दें ताकि हमेशा दूसरों से एक कदम आगे रहें । उम्मीद है कि आप लेखन कौशल का अर्थ समझ गए होंगे ।
Importance of Writing Skills in Hindi
बात करें लेखन कौशल के महत्व की तो इसका सबसे बड़ा महत्व है अपनी बात को प्रभावी ढंग से समझा पाने में सक्षम होना । अगर आपके पास Writing Skills हैं तो आप जिस भी परिस्थिति में कुछ भी लिखकर व्यक्त करेंगे, वह ज्यादा प्रभावी होगा । चलिए एक एक करके लेखन कौशल के महत्व पर नजर डालते हैं:
- बढ़िया लेखन कौशल आपको प्रभावी ढंग से विचारों को अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाता है ।
- राइटिंग स्किल आपको अच्छी नौकरी दिलाने में भी मदद करते हैं ।
- बढ़िया राइटिंग स्किल होने की वजह से आप अन्य लोगों से ज्यादा बेहतर ढंग से कम्युनिकेट कर पाते हैं ।
- बेहतर तरीके से खुद को अभिव्यक्त कर पाने की वजह से आपके व्यक्तित्व में भी निखार देखने को मिलता है ।
- बढ़िया लेखन कौशल आपके व्यवसाय को मुनाफा देता है और संभावित ग्राहकों को आकर्षित करता है ।
- एक छात्र के तौर पर आप परीक्षाओं आदि में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं ।
Objectives of Writing Skills
लेखन कौशल का मुख्य उद्देश्य छात्र या व्यक्ति को त्रुटि रहित लेखनी के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देना है । इसका उद्देश्य छात्रों को व्याकरण सम्मत भाषा के प्रयोग में सक्षम भी बनाना है । लेखन कौशल लेखन से जुड़े हर संभव क्षेत्र में एक छात्र या व्यक्ति को प्रशिक्षित करता है ताकि वह सही स्थान पर पूर्ण विराम चिन्ह, अल्प विराम चिन्ह आदि का इस्तेमाल कर सके ।
चलिए बिंदुवार क्रम में समझते हैं कि Objectives of Writing Skills यानि लेखन कौशल के उद्देश्य क्या हैं । अगर लेखन कौशल से जुड़े नोट्स आप तैयार कर रहे हैं तो इसे जरूर लिखें ।
- भाषा का सही ज्ञान होना और उसे लागू करना
- क्रमबद्ध रूप में सभी जानकारियों को अभिव्यक्त करना
- शुद्ध वाक्यों को तैयार करना जिसमें उचित मात्रा में जटिलता और सरलता हो
- जहां उचित हो वहां सही शब्दावलियों, मुहावरों, लोकोक्तियों आदि का प्रयोग करने में सक्षम बनाना
- शुद्ध और सही व्याकरण से संबंधित भाषा का उपयोग करना
- सोचने समझने और फिर उसे सही रूप में व्याकरण को ध्यान में रखते हुए अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाना
- लेखन कौशल की मदद से अनुलेख, श्रुतलेख और अतिलेख लिखने की कला विकसित करना
Elements of Writing Skills in Hindi
यह बेहद जरूरी है कि आप लिखते समय लेखन कौशल के तत्वों को ध्यान में रखें । यह प्रभावी लेखन के लिए बहुत जरूरी होता है । तो चलिए एक एक करके सभी लेखन कौशल के तत्व को समझते हैं ।
1. शब्द भेद
सबसे पहले आता है शब्द भेद जिसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया विकारी शब्द आते हैं । आपको इनका पूरा ज्ञान होना चाहिए तभी जाकर आप Effective Writing कर सकेंगे । जब आप समझ जायेंगे कि संज्ञा और सर्वनाम में क्या अंतर है, विशेषण का उपयोग कब किया जाता है और क्रिया विकारी शब्द कैसे पहचानें तो आपके लेखन में काफी सुधार होगा ।
चलिए संक्षेप में इन सबके बारे में समझ लेते हैं । अगर आपने कभी अंग्रेजी भाषा के व्याकरण का अध्ययन किया है तो आप इन्हें Parts of Speech के नाम से जानते होंगे ।
1. संज्ञा: जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं ।
2. सर्वनाम: जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि,के नाम के स्थान पर करते हैं वे सर्वनाम कहलाते हैं ।
3. विशेषण: संज्ञा या सर्वनाम के रूप गुण, संख्या, मात्रा, परिमाण, आदि के विशेषता बताते हैं ।
4. विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन तथा काल से प्रभावित होकर अपना रूप बदले, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है ।
2. वाक्य संरचना
किसी वाक्य को सही रूप में संरचना करना भी बहुत आवश्यक होता है । बिना सही वाक्य संरचना के आप प्रभावी लेखन नहीं कर सकते हैं । हालांकि यह पहले से निर्धारित नहीं है कि वाक्य संरचना कैसी होनी चाहिए या उसका स्वरूप कैसा होना चाहिए ।
लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप जिस भी वाक्य को संरचित करें, वह व्याकरण संबंधित अशुद्धियों से मुक्त हो, प्रभावी और व्यवस्थित हो ।
3. वाक्य अशुद्धियां
वाक्य संरचना करते वक्त वाक्य में अशुद्धियां होना आम बात है । लेकिन Writing Skills सीखने के क्रम में आपको अपने वाक्य संबंधित अशुद्धियों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें दूर करना चाहिए । वाक्य अशुद्धियां जैसे सही जगह पर पूर्ण विराम, अल्प विराम, प्रश्नवाचक चिन्ह आदि का इस्तेमाल न करना होता है ।
अगर आप Online Writing करते हैं तो Grammarly का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसकी मदद से जब आप लिखेंगे तो यह आपके लेखन में होने वाली अशुद्धियों को दूर करने के लिए आपको real time suggestion देगा । लेकिन अगर आप एक स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं तो आपको भरपूर अभ्यास पर ध्यान देना होगा । रोजाना कम से कम 10 पृष्ठ पढ़ें और 5 पृष्ठ लिखने का अभ्यास करें, इससे न सिर्फ आपकी Handwriting बेहतर होगी बल्कि आप वाक्य अशुद्धियां करने से भी बचेंगे ।
अगला लेखन कौशल का तत्व है वर्तनी । राइटिंग स्किल के अंतर्गत आपकी वर्तनी बिल्कुल शुद्ध होनी चाहिए । सही वर्तनी यानि प्रभावी लेखन इसलिए इसका विशेष रूप से ध्यान रखें । अपनी वर्तनी सही करने के लिए कठिन से कठिन शब्दों को सुनकर लिखने का प्रयास करें जैसे व्यतिक्रम, निर्दिष्ट, अट्टालिका, उज्ज्वल आदि ।
कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है कि आप वर्तनी संबंधित अशुद्धियां करें । इससे सामने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और यह आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है ।
5. विषय क्रिया अनुबंध नियम
Writing Skills का आखिर तत्व है विषय क्रिया अनुबंध नियम । यह किसी भी वाक्य में विषय के अनुसार क्रिया का ऐसा प्रयोग जिससे वाक्य के विषय और क्रिया में सही तालमेल हो, उसे हम विषय क्रिया अनुबंध नियम बोलते हैं । अंग्रेजी में हो सकता है कि आपने इसे Verb-subject agreement के नाम से पढ़ा होगा । लेखन कौशल में इसका काफी महत्व होता है ।
क्रियाओं के उचित या एकवचन रूपों को जानना और फिर उन्हें आवश्यकतानुसार विषय से मिलाना आपके वाक्यांशों को सरल बनाता है । अगर आप इस नियम को वाक्य संरचना के समय ध्यान में नहीं रखते हैं तो आपके पाठक अवश्य ही आपके प्रति नकारात्मक छवि बनाएंगे ।
- Freelancing क्या होता है ?
- Skill Development क्या है ?
- Cyber Security की पूरी जानकारी
- Key Skills in Hindi
- Critical Thinking in Hindi
- Self Management Skills in Hindi
- Listening Skills in Hindi
How to Develop Writing Skills
अगर आप Writing Skills Develop करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ें । आप जितना ज्यादा अलग अलग किताबों को पढ़ेंगे, आपको उतना ही ज्यादा लेखन कौशल के बारे में सीखने को मिलेगा । इसके अलावा लेखन कौशल विकसित करने के लिए निम्नलिखित टिप्स की मदद आप जरूर लें ।
- अलग अलग विषयों पर लिखी अलग अलग शैली की किताबें पढ़ें ।
- रोजाना कम से कम 5 पृष्ठ लिखने का अभ्यास करें ।
- व्याकरण का अध्ययन करना जरूरी है इसलिए कम से कम सामान्य व्याकरण के नियमों को जरूर पढ़ें ।
- किसी भी वाक्य या पैराग्राफ को जरूरत से ज्यादा बड़ा न करें ।
- एक पृष्ठ लेखन करने के पश्चात उसे बोल बोलकर पढ़ें ताकि आपको आसानी से किसी भी अशुद्धि के बारे में पता चल सके जिसे Proofreading कहते हैं ।
- ज्यादातर मजबूत शब्दों का इस्तेमाल करें ताकि आपका लेखन गंभीर लगे ।
- आवश्यकतानुसार जटिल और साधारण शब्दों का इस्तेमाल करें ।
- जरूरत पड़ने पर उदाहरणों और तथ्यों की मदद अवश्य लें जोकि पाठक को आपके लेखन में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा ।
- आवश्यकतानुसार लोकोक्तियों, मुहावरों आदि का भी उपयोग करते रहें जिससे आपका लेखन ज्यादा प्रभावी बनेगा ।
Writing Skills Course
लेखन कौशल को प्रभावी ढंग से सीखने के लिए आपको बढ़िया सा Writing Skills Course करना चाहिए । खासकर कि अगर आप किसी संस्था में नौकरी करते हैं, Content Writing या Digital Marketing के क्षेत्र में कार्यरत हैं या Story Writing करते हैं आप सबको एक बार राइटिंग स्किल कोर्स कर लेना चाहिए ।
नीचे कुछ बेहतरीन प्लेटफार्म्स की जानकारी आपको दी जा रही है जहां से आप लेखन कौशल कोर्स कर सकते हैं । कोर्स करने के उपरांत आप सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते है ।
Writing Skills Books
आपने लेखन शैली में सुधार करने के लिए आप चाहें तो कुछ Best Writing Skills Books को खरीद कर पढ़ भी सकते हैं । इन किताबों में बढ़िया लेखन के जरूरी टिप्स बताए गए हैं जिन्हें एक लेखक और छात्र दोनों खरीद कर पढ़ सकते हैं ।
Leave a comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
- School & Boards College Admission Govt Jobs Alert & Prep Exams Current Affairs General Knowledge Careers Videos Education News Quiz & Mock Tests Ebooks Results हिन्दी Jagran TV Jagran Play View All Categories
- Be Cyberwise
- SRM University
- Nikharda Punjab
- Current Affairs
- Web Stories
- स्टडी रिसोर्सेज
राइटिंग स्किल्स: कॉलेज स्टूडेंट्स इम्प्रेसिव राइटिंग के लिए ये टिप्स जरुर करें फ़ॉलो
अगर आप अपने राइटिंग स्किल्स को निखारना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे विशेष पॉइंट्स का ध्यान रखना होगा जिनका विवरण हम इस आर्टिकल में पेश कर रहे हैं.

जब आप किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने लगते हैं तो अधिकतर लोग ऐसा मानने लगते हैं कि, आपके पास अब बढ़िया राइटिंग स्किल्स जरुर होंगे. लेकिन कई कॉलेज स्टूडेंट्स राइटिंग स्किल्स की कमी के कारण अपने लेक्चरर्स या प्रोफेसर्स को इम्प्रेस नहीं कर पाते हैं. हमारे कॉलेज में कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स होते हैं जो किसी भी टॉपिक को काफी अच्छे ढंग से लिख लेते हैं लेकिन अनेक स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो कुछ भी ठीक से लिखना भी नहीं जानते हैं इसलिये, हमेशा वे लिखने से बचने की कोशिश करते हैं. दरअसल, हमारे पास राइटिंग स्किल्स जन्मजात होते हैं या फिर, हायर एजुकेशन के साथ खुद ही आ जाते है. हालाँकि, हालांकि, किसी भी अन्य स्किल की तरह ही राइटिंग स्किल्स को निखारने के लिए भी लगातार प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होती है. कॉलेज के दिनों में स्टूडेंट्स को निबंध, असाइनमेंट्स और क्वेश्चन पेपर्स लिखने के कारण काफी राइटिंग प्रैक्टिस हो जाती है. दरअसल, कॉलेज में काफी अधिक निबंध और असाइनमेंट्स लिखने से आपके राइटिंग स्किल्स में काफी सुधार हो जाता है. अगर स्टूडेंट्स अपने कॉलेज के दिनों में ही अपने राइटिंग स्किल्स निखार लेते हैं तो वे काफी अच्छे मार्क्स के साथ अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करते हैं. सभी लोगों को अपने करियर या जॉब में भी उनके बढ़िया राइटिंग स्किल्स का बहुत फायदा मिलता है. लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि, बढ़िया राइटिंग स्किल्स में किसी भी टॉपिक को सटीकता से लिखने के साथ ही उसे लिखने में गलतियां नहीं होनी चाहिए??..... आइये इस आर्टिकल में इम्प्रेसिव राइटिंग स्किल्स के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल करें:

अपने राइटिंग टॉपिक से इधर-उधर न भटकें
सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस टॉपिक या विषय में लिख रहे हैं क्योंकि अपने लिखने के टॉपिक पर पूरी तरह फोकस रखना बढ़िया लेखन और राइटिंग स्किल की पहली शर्त है जो आप अपने कॉलेज में पढ़ते समय बेहतर तरीके से सीख सकते हैं. चाहे आपने कोई आर्टिकल कितना ही बढ़िया क्यों न लिखा हो लेकिन, अगर आप संबद्ध टॉपिक पर अपने विचार नहीं लिखते हैं तो आपके प्रोफेसर आपसे बिलकुल इम्प्रेस नहीं होंगे. असाइनमेंट में किसी दिए गए टॉपिक के अनुसार ही आर्टिकल लिखना कॉलेज में अच्छे अंक लाने की कुंजी है.
प्री-राइटिंग प्लान के साथ हो आपके पास काफी समय भी
कॉलेज छात्र अक्सर कोई असाइनमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि से पहली रात को जागकर अपनी असाइनमेंट लिखने बैठते हैं. कॉलेज असाइनमेंट लिखना हायर स्कूल के निबंधों से काफी अलग होता है. विश्वविद्यालय स्तर के आर्टिकल्स अक्सर रिसर्च आधारित होते हैं और इसलिये आपको किसी भी टॉपिक के संबंध में उपलब्ध सूचना और जानकारी एकत्रित करने के लिए काफी समय चाहिए. इसका मतलब है कि कुछ भी लिखने से पहले आपको उस आर्टिकल के लिए पर्याप्त समय निर्धारित कर लेना चाहिए और लिखने की पूर्व योजना बना लेनी चाहिए ताकि आप अंतिम तिथि से कुछ समय पहले ही वह आर्टिकल या असाइनमेंट तैयार कर लें. कुछ भी लिखना शुरू करने से पहले ही अपनी असाइनमेंट या आर्टिकल लिखने को योजना बनाएं और लिखने का स्टाइल या ढांचा अच्छी तरह से तैयार कर लें. इससे आप टॉपिक से कुछ भी असंबद्ध लिखने से बच जायेंगे और अपने आर्टिकल या असाइनमेंट में सुव्यवस्थित तरीके से अपने विचार और जानकारी प्रस्तुत करेंगे.
राइटिंग के टॉपिक्स पर पहले करें रिसर्च
कॉलेज और विश्वविद्यालय में कोई असाइनमेंट लिखने के लिए आपको काफी ज्यादा रिसर्च वर्क करना पड़ता है. यह बहुत जरुरी है कि अपने दस्तावेजों में आप जो भी जानकारी, फैक्ट्स या डेटा प्रस्तुत करें, वह सही हो और विश्वसनीय स्रोत से लिया गया हो. यह तब सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप उच्च शिक्षा के लिए कोई रिसर्च पेपर या एकेडमिक पेपर तैयार कर रहे हों. इसलिये, कॉलेज के छात्रों के लिए अपनी असाइनमेंट हेतु रिसर्च वर्क और अच्छी बिब्लियोग्राफी तैयार करने की काबिलियत होना सबसे आवश्यक है. जिन छात्रों को यह समझ नहीं आता है कि वे अपना रिसर्च वर्क कहां से शुरू करें, अपने कॉलेज की लाइब्रेरी उनके लिए सबसे बढ़िया स्थान है.
पाठकों को ध्यान में रखकर लिखना होता है बेहतरीन
अपनी असाइनमेंट लिखनी शुरू करने से पहले, आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप किस ऑडियंस (रीडर, श्रोता और बहुत बार दर्शक भी) के लिए अपनी असाइनमेंट या कोई आर्टिकल लिख रहे हैं? उदाहरण के लिए, अगर आप किसी क्रिएटिव राइटिंग क्लास के लिए असाइनमेंट लिख रहे हैं तो आपका लिखने का तरीका किसी टेक्निकल टॉपिक पर आर्टिकल लिखने के तरीके से काफी अलग होगा. उक्त दोनों ही सेटिंग्स में आपकी ऑडियंस या रीडर काफी अलग होंगे. उक्त दोनों सेटिंग्स के लिए टॉपिक्स के संदर्भ भी आपस में काफी भिन्न होंगे. इसलिये, कुछ भी लिखने से पहले इस बात का जरुर ख्याल रखें कि आप किस किस्म की ऑडियंस के लिए आर्टिकल लिख रहे हैं. ?
जरुरत पड़ने पर जरुर बनाएं दूसरा ड्राफ्ट
हमेशा पहली बार हम किसी भी टॉपिक पर काफी अच्छे ढंग से नहीं लिख पाते हैं. आपके लिए यह हमेशा बढ़िया रहेगा कि अपने आर्टिकल या असाइनमेंट की उसके टॉपिक के अनुसार जरुर समीक्षा करें. हमेशा इस बात का खास ख्याल रखें कि अच्छा लेख हमेशा क्रम के अनुसार लिखा जाता है. पहला ड्राफ्ट अक्सर बहुत बढ़िया या टॉपिक के अनुसार नहीं लिखा जाता है. आपको शायद अपने टॉपिक पर पूरा आर्टिकल दुबारा लिखना पड़े लेकिन, आपकी मेहनत कभी बेकार नहीं जायेगी. पेशेवर राइटर्स हमेशा सलाह देते हैं कि किसी भी आर्टिकल या असाइनमेंट के एक से ज्यादा ड्राफ्ट बनाएं ताकि आपके आर्टिकल में कम से कम गलतियां रह जायें. किसी भी आर्टिकल पर आपका हरेक अगला ड्राफ्ट पहले ड्राफ्ट से अच्छा होगा और फिर, आप अंत में एक बेहतरीन आर्टिकल तैयार कर लेंगे.
प्रूफरीडिंग और एडिटिंग हमेशा होते हैं राइटिंग का एक अहम हिस्सा
प्रूफरीडिंग और एडिटिंग राइटिंग प्रोसेस के बहुत ही आवश्यक पहलू हैं. जैसे आप कुछ भी लिखने से पहले उसका एक ढांचा तैयार कर लेते हैं ताकि आप उचित तरीके से अपने विचार पेश कर सकें; उसी तरह प्रूफरीडिंग और एडिटिंग आपको अपना आर्टिकल लिखने के बाद उसे सुधारने में या उस आर्टिकल की गलतियां हटाने में काफी मददगार होते हैं. अच्छी तरह प्रूफरीड करने से पहले कभी भी कोई आर्टिकल, प्रोजेक्ट या असाइनमेंट सबमिट न करें. इससे आप छोटी-मोटी या व्याकरण एवं विराम चिन्ह संबंधी गलतियां अपने आर्टिकल से हटा सकते हैं और आपको बढ़िया मार्क्स मिलते हैं.
एक्सपर्ट ओपिनियन भी है जरुरी
अपने आर्टिकल और असाइनमेंट की प्रूफरीडिंग और एडिटिंग करने के बाद इसे अपने किसी दोस्त या सहपाठी से अवश्य चेक करवाएं. अक्सर हम अपनी गलतियों को नज़रंदाज़ कर देते हैं इसलिये, किसी अन्य व्यक्ति से अपने आर्टिकल को चेक करवाना हमेशा फायदेमंद रहता है. कोई दूसरा व्यक्ति आपके आर्टिकल को आपके नज़रिए से बिलकुल अलग नजरिये से देखेगा और आपकी तुलना में वह आपके आर्टिकल का ज्यादा बढ़िया विश्लेषण करेगा. आप अपने बहुत महत्वपूर्ण असाइनमेंट्स और आर्टिकल्स का विश्लेषण पेशेवर प्रूफरीडर्स से भी करवा सकते हैं.
आलोचनाओं पर ध्यान देकर अपने राइटिंग स्किल्स निखारते रहें
अपने दोस्तों और सहपाठियों से अपने आर्टिकल की समीक्षा करवाना बहुत आसान है. लेकिन, हम अक्सर अपने आर्टिकल में उनके द्वारा निकाली गई कमियों को अनदेखा कर देते हैं. याद रखें कि आपने उनसे अपने आर्टिकल को चेक करने के लिए मदद मांगी थी और अक्सर दो लोग किसी भी टॉपिक पर एक समान आर्टिकल नहीं लिखते हैं क्योंकि उस टॉपिक के बारे में उन दोनों लोगों के विचार और राय भिन्न होते हैं. इसलिये, आप उनके द्वारा सुझाये गए उचित बदलाव को स्वीकार करें और गैर-जरुरी बदलावों को अनदेखा कर दें. लेकिन, अपने प्रोफेसर के विश्लेषण पर खास ध्यान दें क्योंकि वे अपने विषय के एक्सपर्ट होते हैं और आपके राइटिंग स्किल्स को वास्तव में सुधारना चाहते हैं. इसलिये, उनके फीडबैक के अनुसार ही भविष्य में अपनी असाइनमेंट तैयार करें.
रोज़ाना कुछ जरुर लिखते रहें
अंत में, राइटिंग एक ऐसा स्किल है जिसके लिए आपको निरंतर अभ्यास और धैर्य की आवश्यकता होती है. कोई भी कुछ दिन में एक जाना-माना राइटर नहीं बन सकता है. पहली बार अक्सर हम बहुत प्रभावी नहीं लिख पाते हैं. लेकिन, समय बीतने के साथ और निरंतर अभ्यास से आप राइटिंग स्किल में माहिर हो जाते हैं. आप रोजाना क्लास नोट्स लिखकर भी बढ़िया असाइनमेंट बना सकते हैं. आप अपने अध्ययन विषयों के अलावा भी विभिन्न टॉपिक्स पर रोजाना कुछ न कुछ लिखने का अभ्यास करते रहें, कुछ समय बाद आपको स्वयं इसका फायदा महसूस होगा.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने के आसान तरीकें
डायरी राइटिंग से कॉलेज स्टूडेंट्स को होने वाले 7 विशेष लाभ
टेक्निकल राइटिंग:एक दिलचस्प और मॉडर्न करियर ऑप्शन
Related Categories

Related Stories
- SBI PO Prelims Result 2023
- AAI JE Exam Date 2023
- Delhi Police Constable Analysis 2023
- Odisha Fireman Admit Card 2023
- CRPF Result 2023
Latest Education News
- ISRO Launches Robotics Challenge for Students just now
- Genius IQ Test: Only high IQ individuals can solve this picture puzzle in 9 seconds! 16 mins ago
- What is Umpire’s Call in Cricket? Know All Details About LBW Rules and the Decision Review System (DRS) 19 mins ago
- Most Wickets in World Cup by Indian Bowlers: Highest Wicket Takers List 22 mins ago
- Highest Wicket Takers in ICC Cricket World Cup: Bowlers With Most Wickets in ODI World Cup History 30 mins ago
- IND vs NZ LIVE Score: World Cup Semi Final 2023 Latest Match Summary & Updates 34 mins ago
- MOST Runs in World Cup 2023: Highest Run-Scorers List 41 mins ago
- MOST Wickets in World Cup 2023: Top Wicket-Taker List 43 mins ago
- CFA Program: Shaping Investment Management Professionals of Tomorrow 57 mins ago
- Optical Illusion Challenge: Only 1% of People Can Find the Hidden Kitten in 5 Seconds. Can you? 1 hour ago
- भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची (1947-2023), कार्यकाल एवं उनका राजनीतिक सफर 1 hour ago
- Delhi Police Constable Syllabus 2023: PDF Download, Subject Wise Topics 1 hour ago
- IIM Bangalore Admission Test For PGPEM, PhD Programmes To Be Held on Nov 19, Jan 28 1 hour ago
- JEE Main Previous Year Question Papers for Paper 1, 2 with Solution PDF Download 1 hour ago
- JEE Mains 2024 Reduced Syllabus: Which Topics are Removed and Added 1 hour ago
- PSEB Punjab Board Class 10 English Model Test Paper 2024: Download FREE PDF 1 hour ago
- CRPF Result 2023 for HCM and ASI Steno OUT at crpf.gov.in, Download PDF Here 1 hour ago
- Spot 3 differences between the bunny sleeping on easter egg pictures in 9 seconds! 1 hour ago
- India International Trade Fair 2023: Check Ticket Prices, Timings, Venue, Theme and Other Details 1 hour ago
- ट्रेन में क्यों होता है ‘M’ कोच, जानें 1 hour ago
Result Updates
- UK Board 12th Result 2023 - Scrutiny Result Sep 8, 2023
- UK Board Result 2023 - Scrutiny Result Sep 8, 2023
- UK Board 10th Result 2023 - Scrutiny Result Sep 1, 2023
- NIOS Board 10th Result 2023 - Declared Jun 26, 2023
For more results, click here

IMAGES
VIDEO
COMMENTS
Are you looking to improve your English speaking and writing skills? Look no further. With the availability of free resources online, there are numerous opportunities for you to practice and enhance your English proficiency.
Are you looking to enhance your writing skills and master the intricacies of the English language? Look no further than online English grammar classes. In today’s digital age, learning has become more accessible than ever before.
Communication is a vital skill in today’s business world. Whether you are writing an email, drafting a proposal, or sending a formal letter, the ability to convey your message clearly and effectively is crucial.
Sir aap basic English suroo kiji n please kisko kisko basic English sikh na hai hit like kre.
22- Writing Skill को कैसे करें Improve. 61K views · 6 years ago ...more. Kamyabi Kaise. 71.3K. Subscribe. 71.3K subscribers. 1.8K. Share.
लेखन कौशल लिखने की एक कला होती है जिसके माध्यम से हम अपने विचारों, अनुभवों, और भावनाओं को लोगो के सामने प्रकट करते हैं।
... kya hai. RKR STUDY•24K views · 28:39 · Go to channel · Failure से RO Topper तक का अनुभव अब भी कर रहे गलती RO नही
... Writing Tips for Writing Skill. 6.8K views · 1 year ago #englishspeaking ... Skill in हिंदी |Listening skill Kaise Sudhare| English skills.
Writing Tips For Beginners: एक अच्छा लेख लिखने का मतलब ... Writing Skills, How To Improve Writing Skills. Writing Tips
Writing skills include all the knowledge and abilities related to expressing yourself through the written word. It is a sound understanding of
... Writing skills kya hai ?, Writing skills kaise improve kare | आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |. Writing skills ओ कौशल है जिसका
Writing Skills यानि लेखन कौशल प्रभावी ढंग से लिखने की कला है । यह लिखित शब्दों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने से
How to boost your writing skills in college? जब आप किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने लगते हैं तो
Creative writing is any writing that goes outside the bounds of normal professional, journalistic, academic, or technical forms of literature